Karva Chauth with Two Wives: आड़े नहीं आया सौतनिया रार, दो पत्नियों ने एक पति के लिए रखा करवाचौथ का व्रत; लोग बोले, सभी को मिले ऐसी...
Karva Chauth with Two Wives: करवा चौथ पर हर सुहागिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती है. आगरा की रहने वाली दो पत्नियों ने एक साथ अपने एक ही पति के लिए व्रत रखा है. दोनों साथ मिलकर पति की पूजा अर्चना कर रही हैं. दोनों पत्नियों का व्रत खोलने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला नगला बिहारी का बताया जा रहा है.