मटर-पनीर में पनीर न होने पर शादी में हुआ बवाल, नाराज लोगों ने एक-दूसरे पर चलाई कुर्सियां
Panner ki Ladai Shadi Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक यूपी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक शादी का है, जहां लोग एक दूसरे पर कुर्सियां चला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शादी में मटर-पनीर की सब्जी परोसी गई थी. लेकिन मटर-पनीर में पनीर न होने के वजह से बवाल शुरू हो गया. देखें वीडियो