Special Video Of PM Modi and Mother Heeraben: हीराबेन और PM मोदी के वीडियो- जो मां बेटे के रिश्ते को बनाती है खास
PM Modi and Mother Heeraben Video: PM मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज देहांस हो गया. 100 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. PM मोदी ने उन्हें मुखाग्नि देखर आखिरी विदाई दी है. हर मां बेटे के रिश्ते की तरह मोदी जी और उनकी मां का भी काफी खास रिश्ता था. खास मौकों पर मोदी जी अपने घर अपनी माता जी से मिलने जाया करते थे. वहां दोनो साथ वक्त बिताते थे. ऐसी ही मोदी जी और उनकी मां की कुछ खास यादें हमने आपके लिए इकट्ठा की है. देखें इस मां बेटी के खूबसूरत रिश्ते की वीडियो