Varanasi: पुलिस ने शंकराचार्य को ज्ञानवापी जाने से रोका, धारा 144 लगे होने का दिया हवाला!
Varanasi News: सोनारपुर स्थित विद्यामठ से ज्ञानवापी जा रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने रोक दिया. शंकारचार्य ज्ञानवापी की परिक्रमा करने जा रहे थे, जहां पुलिस ने धारा 144 लगे होने का हवाला देने हुए उन्हें रोक गिया. पुलिस ने मठ को चारों तरफ से घेरा और मठ के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिए. देखें वीडियो