Video: ARTO ने जब्त की बच्चों से भरी स्कूल बस, RTO कार्यालय में 2 घंटे तक खड़ी करवाई
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ में ARTO ने बच्चों से भरी स्कूल बस को जब्त कर लिया. ARTO ने बच्चों, टीचर्स से भरी बस को RTO कार्यालय में खड़ी करवा दी. बच्चे 2 घंटे तक तेज धूप में भूखे-प्यासे तड़पते रहे. जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और RTO से बस को छोड़ने का अनुरोध किया. लेकिन अधिकारी ने किसी की बात नहीं सुनी. इस बीच गर्मी और धूप से कुछ बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई. हालांकि सूचना जब DM तक पहुंची, तो DM के आदेश पर बस को 2 घंटे को बाद छोड़ा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..