Video: जमीनी विवाद में हुई युवक की मौत, दबंगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आखिरी वक्त में एक महिला ने की रक्षा
Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ जिले में कुछ दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. ये मामला कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव का है, जहां जमीनी विवाद को लेकर एक सप्ताह पहले दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें अनिरुद्ध राय नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी शनिवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब इसका घटना एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाजार के बीच कुछ लोग एक शख्स को मारते हुए नजर आ रहे हैं. बाजार में मौजूद लोग शख्स को बचाने के बजाए खड़े होकर नजारा देख रहे हैं. लेकिन उसी बीच एक महिला उस व्यक्ति को बचाने के लिए सामने आई. मगर दबंगों की तादात और ताकत के सामने विफल रही. देखें वीडियो..