Video: अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश का वीडियो वायरल; अल्लाह को किया याद, तो बच गई शख्स की जान
Azerbaijan Airlines Video: अजरबैजान से रूस जा रही एक फ्लाइट कल रात हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 42 लोगों की जान चले गई, वहीं 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे का दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पहला वीडियो अजरबैजान इयराइलाइंस क्रैश से पहले का है, जहां अपनी सलामती के लिए अल्लाह को याद कर रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति क्रैश के बाद का है, जिसमें व्यक्ति अल्लाह को याद करता हुआ क्रैश हुआ विमान दिखा रहा है. देखें वीडियो..