Video: ट्रेन में TTE और अटेंडेंट की दबंगई; एक ने यात्री के गर्दन पर रखा घुटना, दूसरे ने की पिटाई
Amritsar Ktihar Express Video: पंजाब के अमृतसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का है. यहां ट्रेन के अंदर TTE और अटेंडेंट दबंगई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेल TTE ने एक यात्री के गर्दन पर अपन घुटना रखा दिया और रेल अटेंडेंट यात्री की बेल्ट से पिटाई कर रहा है. देखें वीडियो..