Video: भीख मांगने वाले बच्चों ने विदेशी टूरिस्ट को किया परेशान, बच्चों से घबराते दिखे फॉरेनर
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो टूरिस्ट को भीख मांगने वाले बच्चे परेशान करते दिख रहे हैं. भारत घूमने आए दो टूरिस्ट बैटरी रिक्शा में सवार हैं, जिन्हे पैसे के लिए बच्चे परेशान कर रहे. बच्चों के गैंग ने उन्हें निशाना बनाया और उनके रिक्शे में चढ़ गए. वायरल वीडियो में टूरिस्ट को घबराते और बच्चों को रिक्शे से उतरने को कहते सुना जा रहा है. देखें वीडियो