Video: सड़क हादसे के बाद युवक को पड़ा मिर्गी का दौरा; DCP ने की मदद, जमकर हो रही तारीफ
Wanowrie Accident Video: मुंबई में सड़क हादसे का एक मामला सामने आ रहा है. यहां युवक को कार ने कुचल दिया. हादसे के बाद युवक की हालत गंभीर हो गई और उसके मिर्गी का दौरा पड़ गया. इसी वक्त सड़क से गुजर रहे DCP डॉ. संदीप भाजीभाकरे ने अपनी सूझ-बूझ से शख्स की जान बचा ली. DCP ने अपनी मेडिकल स्किल से शख्स का प्राथमिक उपचार किया. ये मामल यूपी के वानोवरी इलाके का बताया जा रहा है. देखें वीडियो