बस चलाते हुए ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने इस तरह बचाई पैसेंजर्स की जान
Bengaluru Bus Driver Heart Attack Video: रोजाना हार्ट अटैक के मामले आते रहते हैं. ऐसा ही एक खतरनाक मामला बेंगलुरु में सामने आया है. यहां BMTC बस ड्राइवर को बस चलाते-चलाते हार्ट अटैक आ जाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, वीडियो में हम देख सकते हैं कि बस ड्राइवर अचानक बेहोश होकर गीर जाता है. तभी वहां मौजूद बस कंडक्टर ओबलेश ड्राइवर की सीट पर कूद कर बस संभाल लेता है. देखें वीडियो