Bengaluru: मंदिर में दान की गई राशि की कर्मचारियों ने की चोरी, CCTV वायरल होने के बाद भक्तों में आक्रोश
Bengaluru: बेंगलुरु की एक मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. मंदिर के कर्मचारियों द्वारा दान की गई राशि को चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में दान की गई राशि गिनी जा रही है और एक लाइन में नोटों की गड्डी रखी है. वहां मौजूद कर्मचारियों ने मिलकर नोटों की गड्डी की चोरी कर ली. एक कर्मचारी ने गड्डी को उठा लिया और चुपचाप अपनी जेब में डालकर चला गया. चोरी की पूरी वारदात वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. ये मामला बेंगलुरु के ब्यातारायणपुरा में गली अंजनेया स्वामी मंदिर का है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..