`दिल्ली चलो` मार्च के बीच लंच करती दिखी किसान महिलाएं, सड़क पर बैठकर खाई रोटी-सब्जी
Delhi Chalo Farmers March Video: यूपी के किसानों की 'दिल्ली चलो' मार्च ने DND फ्लाईओवर और आसपास के इलाकों में भयंकर जाम कर दिया है. किसानों ने कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच किया है. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान महिलाएं सड़क पर बैठ कर खाना खाते दिख रही है. देखें वीडियो..