Video: गर्मी से बेहाल हैं IIM अमृतसर के छात्र; हॉस्टल के कमरों में AC नहीं, तो मेस में पड़ा सोना
IIM Amritsar Viral Video: IIM अमृतसर के हॉस्टल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में IIM के छात्र गर्मी से परेशान दिख रहे हैं. दरअसल छात्रा गर्मी से परेशान होकर हॉस्टल की मेस में ही सो गए. जानकारी के मुताबिक छात्र लंबे समय से हॉस्टल में AC लगाने की मांग कर रहे थे. देखें वीडियो