Video: ट्रेन की पहियों के पास छुपकर शख्स ने किया सफर, 290 km की तय की यात्रा
Jabalpur News: एमपी के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक शख्स ने ट्रेन के पहियों के पास छुपकर सफर किया. यहां ट्रेन की ट्रॉली में लेटर शख्स ने 290 किलोमीटर का सफय तय कर लिया. जब ट्रेन की जांच हुई, तो व्यक्ति निकला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..