Video: जावेद हसन शेख ने की अमरनाथ बाबा के दर्शन, कहा `इस्लाम सिखाता है एकता`
Javed Hasan Shaikh Video: महाराष्ट्र के रहने वाले मुस्लिम तीर्थयात्री जावेद हसन शेख ने कश्मीर में बाबा अमरनाथ के दर्शन किए. वे कश्मीर में पवित्र गुफा में पहुंचे. वहां उन्होंने भोले बाबा की पूजा अर्चना की. उन्होंने पवित्र गुफा के दर्शन करने की खुशी व्यक्ति की. जावेद ने कहा, "इस्लाम एकता सिखाता है और सभी धर्मों के लोगों के बीच प्यार और स्नेह फैलाता है." देखें वीडियो