Lion Lioness Viral Video: सड़क पर खुलेआम रोमांस करता शेर-शेरनी का जोड़ा, देखने के लिए लगी पर्यटकों की भीड़
Lion Lioness Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हम शेर-शेरनी (Sherni Ka Video) के जोड़े को सड़क पर प्यार करते देख सकते हैं. ये नजारा किसी जंगल का लग रहा है, जहां पर्यटकों के लिए बनाए गए सड़क पर ये जोड़ा बड़े ही प्यार से लेटा (Sher Ka Video) नजर आ रहा है. इन्हें देखने के लिए पर्यटकों की लंबी लाइन लगी है. देखें वीडियो..