Video: मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर, सुरक्षा जाली पर अचकने से बची जान
Speaker Narhari Jhirwal Video: महाराष्ट्र के मंत्रालय में शुक्रवार को एक अजीब घटना हुई, जब विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल तीसरी मंजिल से कूद गए. कूदने के बाद वे दूसरी मंजिल पर लगी सुरक्षा जाली पर अटक गए. नरहरी झिरवल सेथ कुछ आदिवासी विधायक भी नीचे कूदे. हालांकि पुलिस ने विधायकों को सुरक्षा जाली से हटा लिया. वे महाराष्ट्र के आदिवासी समुदाय के विधायक आंदोलन के दौरान कूदे. देखें वीडियो..