Video: चर्च में घुसकर यूट्यूबर ने गाया `राम सियाराम` का गाना, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप
Meghalayan YouTuber Akash Video: मेघायल के एक यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूट्यूबर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. दरअसल आकाश नाम के एक यूट्यूबर ने एक गिरजाघर में जबरन घुसकर "राम सियाराम" गाया और "जय श्री राम" के नारे लगाए, जिसकी मेघायल के CM कोनराड के. संगमा ने निंदा की. यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. देखें वीडियो