मुंबई में मस्जिदों में मनाया गया नया साल, सभी ने मिलकर मांगी दुआ
Mumbai Mosques Video: दुनियाभर में नया साल मनाया जा रहा है. वहीं मुंबई की मस्जिदों में भी खास तरीके से नया साल मनाया गया. इस मौके पर नात और बयानात रखे गए थे. मस्जिदों में नया साल मनाने के लिए काफी लोगों ने शिरकत की. सभी ने मिलकर नए साल पर दुआ मांगी. देखें वीडियो...