Video: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट का फेल हुआ AC, यात्रियों को होने लगी घुटन
Indigo Flight AC Fail Video: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट का एसी फेल होने से हंगामा शुरू हो गयी. फ्लाइट का एसी खराब बोने पर यात्री भड़क गए और हंगामा करने लगी. एसी फेट होने के कारण कई यात्रियों की तबीयत खराब होने लगी और घुटन महसूस होने लगा. वहीं फ्लाइट में महिलाओं और बच्चों के बोहोश होने की भी खबर है, जिसके बाद पीड़ितों को ऑक्सीजन देना पड़ा, जिससे स्थिति सामान्य हुई. ये मामला इंडिगो के 6E 2235 विमान का बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. देखें...