Video: रामलीला के दौरान असल में लड़ने लगे राम और रावण, तीर चलाते-चलाते करने लगे हाथापाई
Amroha Ramleela Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक रामलीला का है, जहां रामलीला मंच पर राम और रावण की असली लड़ाई हो गई. रामलीला में युद्ध का सीन चल रहा था, तभी एक-दूसरे पर तीर चलाते-चलाते राम और रावण हाथापाई करने लगे. ये मामला यूपी के अमरोहा का बताया जा रहा है. देखें वीडियो..