Viral Video: ट्रेन में चोरी और डकैती से परेशान यात्रियों के लिए अब नई मुसीबत; AC कोच में मिला सांप!
Snake Found on Train: झारखंड से गोवा जा रही ट्रेन के AC कोट में सांप मिला हा. जसीडीह से वास्को डी गामा के बीच चलने वाली वीकली एक्सप्रेस का मामला. ट्रेन में सांप देखकर यात्रियों के होश उड़ गए. इस मामले का वीडियो अंकित कुमार सिन्हा नाम के एक व्यक्ति ने X पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर करते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मेंशन करते हुए लिखा- स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आप तुरंत एक्शन लें. देखें वीडियो..