Video: बैग की जगह बाल्टी में किताब लेकर कॉलेज पहुंचे MBA स्टूडेंट्स, IMT हैदराबाद में मनाया गया `नो बैग डे`
IMT Hyderabad Video: सोशल मीडिया पर IMT हैदराबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टूडेंट्स कॉलेज में 'नो बैग डे' मनाते दिख रहे हैं. इस दौरान बैग की जगह बच्चों ने दूसरे विकल्प चुने, जो कि काफी मजेदार है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे ट्रॉली, कार्टून, बाल्टी, गद्दे और सूट के कवर में किताब कॉपी लेकर कॉलेज पहुंच रहे हैं. इसका वीडियो काफी एंटरटेनिंग है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है. देखें वीडियो..