Video: `डर सबको लगता है..`, Tiger Reserve में फन फैलाए कोबरा को देख बाघ के छूटे पसीने
Maharashtra Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कोबरा सांप और बाघ आमने-सामने नजर आ रहा है. वीडियो में देख देख सकते हैं कि कोबरा सांप के देख बाध अपने कदम पीछे कर लेता है. ये वीडियो महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है.