Video: टिकटॉक बनाते हुए सीढ़ियों से गिरी युवती, कैमरे में कैद हुई मौत की खौफनाक वारदात
Viral Video: एक 27 साल की रूस की टिकटॉकर की कैमरे के सामने मौत हो गई. वीडियो बनाते हुए टिकटॉकर अरिना ग्लाजुनोवा हादसे का शिकार हो गईं. वे अपनी दोस्त के साथ डांस और गाना गाते हुए वीडियो बना रही थीं, तबी अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वे सीढ़ियों से गिर गईं. हादसे उनकी सिर की हड्डी टूटी और कई चोटें आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मौत हो गईं. देखें वीडियो