जनाजे में हुआ वॉकी-टॉकी ब्लास्ट; 3 लोगों की हुई मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला Video
Lebanon Walkie-Talkies Blast: बुधवार यानी 18 सितंबर को लेबनान में वॉरी टॉकी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 3 लोग मार गए. घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया. इसका घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो एक जनाजे का है, जहां धमाका हुआ. वहीं आपको बता दें एक दिन पहले मंगलवार को लेबनान के अलग-अलग जगहों पर पेजर ब्लास्ठ हुआ. देखें वीडियो..