Lucknow: कड़कड़ाती ठंड में रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों पर डाला पानी, सफाई कर्मियों को लगाया लगा फटाकर
Lucknow News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर "Innovation for change" नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया, जो कि अब खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़कती ठंड में देर रात स्टेशन पर सो रहे यात्रियों और गरीब लोगों पर स्टेशन कर्मचारी पानी डाल रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और सफाइकर्मियों को फटकारा. साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने को कहा. इसपर सफाईकर्मियों ने बताया की प्लेटफॉर्म की सफाई हो रही थी. रात में भीड़ कम होने के कारण सफाई आसानी से हो जाती है. आपको बता दें प्लेटफॉर्म 8-9 नंबर की पास एक मजार है. यहां आने वाले यात्री अक्सर प्लेटफॉर्म पर ही सो जाते हैं. साथ ही मजार पर भीख मांगने वाले गरीब भी रात में यहीं सोते हैं. वीडियो शेयर करने वाला शख्स वीडियो में इन लोगों के लिए रैन बसेरा बनवाने की मांग कर रहा है. देखें वीडियो