Video: हिमाचल में कश्मीरी फेरीवालों के साथ हुई बदसलूकी; कहा `जय श्री राम` के नारे लगाओ, महिला को मांगनी पड़ी माफी
Woman Misbehaves with Kashmiri Hawkers: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला दो कश्मीरी मुस्लिम को "जय श्री राम" के नारे लगाने को कह रही है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों कश्मीर के फेरी वाले हैं, जो हिमाचल में शॉल-कंबल बेचने आए थे, लेकिन वहां मौजूद महिला के साथ धर्म के नाम पर बुरा बर्ताव किया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला की आलोचना करने लगें, जिसके बाद महिला माफी मांगते हुई नजर आ रही हैं. देखें वीडियो