ब्रिटेन में सांसद शिवानी राजा ने हाथ में भगवद गीता लेकर ली शपथ, Video हुआ वायरल
Indian British MP Video: ब्रिटेन की संसद में भगवद गीता की गूंज सुनाई दी. भारतीय मूल की शिवानी राजा ने ब्रिटेन की संसद में भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली है. वे 29 साल की है. शिवानी ने कंजर्वेटिव पार्टी के साथ लीसेस्टर ईस्ट सीट पर जीत हासिल की है. श्रीमद्भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ लेते शिवानी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो