Video: बच्चे के लिए यमराज से भी लड़ सकती है मां, वीडियो देख आ जाएगी मां की याद
Goat Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बकरी चील से अपने बच्चे की जान बचाते दिख रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि बकरी का बच्चा घास चर रहा होता है. तभी वहां चील आकर बकरी पर हमला कर देती है, जिसे देखने बाद बकरी की मां वहां आकर चील से अपने बच्चे को बचा लेती है. वीडियो देख लोग यही कह रहे हैं कि मां यमराज से भी अपने बच्ची की रक्षा कर सकती है. देखें वीडियो..