Video: सरोजिनी नगर से चोरी करती पकड़ी गई 2 महिलाएं, लोगों ने कहा `चोरों की बाजार में चोरी`
Sarojini Nagar Viral Video: दिल्ली के मशहूर बाजार सरोजिनी नगर में 2 महिलाएं चोरी करती पकड़ी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है. चोरी करने वाली महिलाओं को लोगों ने घेर लिया. साथ ही एक सख्स बड़े ही मजेदार तरीके से इसका वीडियो बना रहा है. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा, साथ ही लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, "चोरों की बाजार में चोरी". देखें वीडियो