Viral Video: शादी के जोड़े में दुल्हन ने उठाए डंबल, जिम में करवाया Pre Wedding Shoot
Pre Wedding Shoot Viral Video: आज-कल वेडिंग फोटोग्राफी करवाने का अलग ही दौर चल रहा है. वेडिंग फोटोग्राफी भी तरह-तरह के होने लगे हैं. प्री वेडिंग, पोस्ट वेडिंग, वेडिंग शूट और न जाने क्या-क्या. ऐसे शूट के थीम और लोकेशन भी बड़े क्रिएटिव होते हैं. ऐसा ही एक प्री वेडिंग शूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शूट में दुल्हन ने जिम में अपना प्री वेडिंग शूट करवाया है. दुल्हन शादी के जोड़े में जिम में डंबल उठाते दिख रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि, "वैसे भी शादी से डर लगता है और ऐसा प्री वेडिंग शूट देखकर तो आत्मा कांप गई." देखें वीडियो..