कार की सफाई करता दिखा चिंपैंजी, वायरल हो रहा Video
रीतिका सिंह Wed, 02 Oct 2024-8:52 am,
Chimpanzee Cleaning Car: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चिंपैंजी कार की सफाई करता नजर आ रहे हैं. कार धोने में चिंपैंजी शख्स की मदद करता है. दो चिंपैंजी कार पर चढ़कर कपड़े से मल-मल कर कार को धो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब पसंद किया जा रहा. देखें वीडियो...