Video: चीनी लड़की से सुनें ‘आंखें खुली हो या हो बंद’ गाना, मधुर आवाज के हो जाएंगे दिवाने
Chinese Girl Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक चीनी लड़की बॉलीवुड गाना गाते दिख रही है. लड़की शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें का गाना आंखें खुली हों या हो बंद गा रही है. लड़की की मधुर आवाज के लोग दिवाने हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों लड़की की तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो..