Video: गणपति के दरबार में भक्तों के साथ भेदभाव; VIP को मिली इज्जत, नॉन VIP के साथ बुरा बर्ताव
Lalbaugcha Raja Viral Video: गणेश चतुर्थी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मशहूर गणेशोत्सव मंडल लालबागचा राजा का है, जहां का गणपती उत्सव देशभर में लोगों के आकर्षण का कारण बनता है. यहां बॉलीवुड स्टार, VIP और नॉन-VIP दर्शन के लिए पहुंचे हैं. लेकिन वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को चौंका रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि दर्शन करने आए VIP और नॉन VIP भक्तों के बीच कितना फर्क किया जा रहा है. एक तरफ VIP आराम से दर्शन कर रहे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नॉन VIP के साथ बूरा बर्ताव किया जा रहा. वीडियो देख लोगों में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. देखें वीडियो..