Video: एक-दूसरे का ख्याल रखते दिखें कुत्ते, दोस्ती देख आ जाएगी जय-वीरू की याद
Dog Friendship Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो कुत्तों का प्यार देखने को मिल रहा है. कुत्ते बीच पर खेल रहे होते हैं. तभी खेलते-खेलते एक कुत्ते का बॉल पानी के पास चला जाता है. कुत्ता पानी के डर से बॉल नहीं ला पाता है, जिसे देखकर दूसरा कुत्ता पानी के पास जाकर बॉल ले आता है. इस दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें