Reel के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Trending Insta Reel: सोशल मीडिया पर रील का क्रेज देखता ही रहते है. साथ ही रील बनाते वक्त कई तरह के हादसे भी नजर में आते हैं. लेकिन रील से किसी की जान बचने की बात ना कभी सुनी है, ना देखी है. लेकिन ऐसा एक वीडियो सामने आया है, जहां रील बनाने के चक्कर में एक बुजुर्ग की जान बच गई. दरअसल एक युवक चलती ट्रेन के पास रील बना रहा होता है. तभी ट्रेन से एक बुजुर्ग व्यक्ति गिर जाता है, जिसे युवक बचा लेता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..