Delhi Metro में महिला का अभद्र डांस, हुड़दंग मचाते महिला का वीडियो हुआ वायरल
रीतिका सिंह Tue, 23 Jul 2024-9:19 am,
Delhi Metro Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला दिल्ली मेट्रो में अभद्र तरीके से डांस करती दिख रही है. आज-कल रील बनाने के लिए लोग अजीबो-गरीब हरकत करते रहते हैं. ऐसा ही ये वीडियो वायरल हो रहा है. भरी मेट्रो में एक महिला डांस के नाम पर हुड़दंग करते दिख रही है. देखें वीडियो..