Fatehpur: जेल से छूटे गंगा प्रसाद का वीडियो वायरल, नदी से निकाल कर जिंदा सांप को खाते दिखा शख्स
Fatehpur Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स पहले नदी से सांप निकालता है और फिर उसे जिंदा ही खाने लगता है. जानकारी के मुताबिक ये व्यक्ति डकैत गंगा प्रसाद है, जो कि शंकर केवट गेंग का सक्रिय सदस्य रहा है. ये मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के कालका डेरा का बताया जा रहा है. देखें वीडियो...