Viral: बंदर पर बरपा भीषण गर्मी का कहर; पेड़ से गिरा, लोगों ने पिलाया ORS घोल
Monkey Viral Video: भीषण गर्मी इस बार गजब कहर बरपा रही है. गर्मी से इंसान तो परेशान है ही, साथ ही गर्मी का असर जानवरों पर भी पड़ रहा है. यूपी के गाजियाबाद में गर्मी के कराण एक बंदर पेड़ से नीचे गिर गया. हालांकि लोगों ने बंदर की मदद की. उसे नहलाया और ORS घोल पिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो