Atif Aslam Azan Video: US में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने दी अजान, सुरीली आवाज ने लूटा लाखों दिल
Atif Aslam Azan Video: अपने गानों से तो पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने सबका दिल जीता ही था, लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वायरल वीडियो में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम अजान देने हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो US की किसी मस्जिद का है. देखें वीडियो