Video: पिटबुल के आगे नहीं चला कोबरा के फन का जादू, छनभर में सांप को उतारा मौत के घाट
Pitbull and Snake Fight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पिटबुल और सांप की लड़ाई देख सकते हैं. दरअसल झांसी के शिवगणेश बिहार कॉलोनी के एक मकान में जहरीला सांप धुस गया. तभी वहां बंधे पिटबुल ने सांप को देखकर रस्सी तोड़ दिया. पिटबुल ने सांप पर अटैक कर दिया. पिटबुल के आगे जहरीला सांप का भी नहीं चल पाया. देखते ही देखते पिटबुल ने सांप को मौत के घाट उतार दिया. देखें वीडियो...