वोट काटने को लेकर जुबानी जंग तेज, O P Rajbhar ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना
OP Rajbhar targets Akhilesh Yadav: हरदोई से ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर निशाना देखने को मिल रहा है. वोट कटिंग को लेकर जवानी जंग देखने को मिली. उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी के वोटों पर नजर मत रखना अखिलेश जी, हमारे वोट पर नजर रखोगे तो श्राप दे दूंगा. पीलिया हो जाएगा. पीलिया तब खत्म होगा जब SPSP का झंडा थामेंगे."