Jaya Prada Warrant Issued: BJP पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ वारंट जारी, जानें पूरा मामला..
Jaya Prada Warrant Issued: बीजेपी की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद में NBW वारंट जारी हुआ. 2019 में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद में आयोजित एक समारोह में रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने पूर्व मंत्री आजम खां, डॉ एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया. इस मुकदमे की सुनवाई मुरादाबाद में 3 जनवरी को होने वाली थी. जिसमें जया प्रदा की अनुपस्थिति के कारण उनके खिलाफ NBW वारंट जारी किया गया. अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी. देखें..