Attack on Indian Student in US: अमेरिका में भारतीय छात्र सैयद मजाहीर अली पर जानलेवा हमला; लहूलुहान हुआ छात्र, देखें वीडियो..
Attack on Indian Student in US: अमेरिका के शिकागो में एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ है. युवक हैदराबाद के लंगर हौज का रहने वाला है. छात्र पर हथियारबंद लुटेरों ने हमला किया, लुटेरों ने छात्र का फोन छीना और उसे लात और घूसों से मारा. युवक का नाम सैयद मजाहिर अली है. मजाहिर इंडियाना वेस्लीयन यूनिवर्सिटी से मास्टर की पढ़ाई कर रहा था. देखें वीडियो..