Water Crisis: Gaza में 96% दूषित पानी! किल्लत में सड़क पर जमा पानी पीने पर मजबूर लोग
Water Crisis Gaza: इजराइल-गाजा में पिछले 125 दिनों से जंग जारी है. इसी बीच कई हजार लोगों ने अपनी जान गवा दी. लोग आपने घर-परिवार से बिछड़ गए और हालात बद से बत्तर हो गई है, इतना कि लोगों को खाना और पानी की किल्लत भी होने लगी है. इसी बीच उत्तरी गाजा से एक वीडियो सामने आ आया है. वीडियो में एक बच्चा सड़क पर जमा दूषित पानी पीते दिख रहा है. UN की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में 96% से ज्यादा पानी पीने योग्य नहीं है. वहीं राफाह में पानी की किल्लत हो रही है. 1.9 मिलियन लोग खराब पानी पीने पर मजबूर हैं. ये रिपोर्ट इजराइल और गाजा में चल रही भूख और प्यास की जंग को भली-भाँति दर्शाता है. देखें वीडियो...