West Bengal News: पश्चिम बंगाल MLA के कार पर हमला, BJP विधायक ने TMC के गुंडों पर लगाया इल्जाम
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक श्रीरूपा मित्र चौधरी के कार पर शुक्रवार रात हमला हुआ. हमला मिल्की पुलिस चौकी क्षेत्र के पास हुआ. विधायक का दावा है कि हमला टीएमसी के गुंडों ने किया है. देखें वीडियो..