African Swine Flu: क्या है अफ्रीकन स्वाइन फ्लू और क्यों इस बीमारी से मर रहे हैं सैकड़ो सुअर?
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पिछले 15 दिनों से लगातार हर दिन जानवरों की मौत हो रही हैं. इसकी वजह से इलाके के लोग परेशान हैं. परेशानी की वजह एक नामालूम बीमारी है. ऐसे में जब प्रशासन हरकत में आया तो मामला काफी चिंताजनक पाया गया. ये मामले अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के निकले, जिसके बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल जिले के हटा ब्लाक में सबसे पहले जानवरों के अचानक मरने की खबरे आई थी. जिससे मामला तूल पकड़ा. अभी हटा इलाके में जानवर मर ही रहे थे कि फिर जिले के बनवार इलाके में एक हफ्ते में एक नही बल्कि सैकड़ो जानवर मरे हुए मिले. इनमें गाय बैल के साथ सुअर भी शामिल है. दहशत के बीच लोगों ने पशुपालन विभाग को ख़बर दी तो विभाग सक्रिय हुआ और मामला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का निकला. गावँ वालों के मुताबिक बनवार अंचल में बीते 15 दिनों में हजार से ज्यादा सुअर मारे गए हैं. देखें रिपोर्ट