Breast Cancer Awareness: क्या होता है Breast Cancer? कैसे करें अपने शरीर में इसकी पहचान?
रीतिका सिंह Thu, 26 Oct 2023-7:42 pm,
Breast Cancer Awareness: मैमोग्राफी एक ऐसा टेस्ट है जिससे कैंसर को उसके शुरुआती दिनों में ही डिटेक्ट किया जा सकता है. मेमौग्राफी से ब्रेस्ट में जमा कैल्शियम या गांठ का पता लगाने में मदद मिलती है. टेस्ट से यह पता चलता है कि ब्रेस्ट में कोई सिस्ट, कैंसर कारक या गैर कैंसरकारक गांठ तो नहीं है.